एक्ट्रेस करीना कपूर और सैफ अली खान ने अपना नया घर खरीद लिया है. नए साल पर नई शुरुआत करने जा रहा ये कपल अपने इस घर को लेकर काफी उत्साहित है | सोशल मीडिया पर इस नए घर की कई तस्वीरें वायरल हुई हैं. अब करीना ने भी अपने बेडरूम की फोटो शेयर कर दी है. उन्होंने फैन्स को अपने इस नए घर की खूबसूरत झलक दिखाई है |
#KareenaKapoor #KareenaKapoorNewHome